Nojoto: Largest Storytelling Platform

पदयात्रा पदयात्रा पदयात्रा सम्मानित स

पदयात्रा   पदयात्रा       पदयात्रा 
    सम्मानित साथियों  2 अक्टूबर राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती पुरे राष्ट्र मे एक सामाजिक, पर्यावरण व स्वच्छता  संकल्प के रूप मे मनाई जा रही है । इसके साथ ही अत्यंत हर्ष का विषय है कि शारदीय नवरात्रि का पावन अवसर भी इस दौरान है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार साधना करता है तो आओ इस महायोग पर साधना व संकल्प को मूर्त रूप देते हैं अत: अणुशक्ति मित्रमंडल पुन: आपसे आग्रह करता है विशाल सातवीं पदयात्रा का।
              साथियों इस पदयात्रा का आरंभ स्थल पूर्व की भांति मुक्तेश्वर महादेव मंदिर होगा  दिन  "2 अक्टूबर" प्रात: 05.45 बजे व पदयात्रा  का गंतव्य स्थान क्षेत्र की प्रसिद्ध  घाटा वाली माताजी (खातीखेडा)होगा जो लगभग 25 किमी. दूरी है। सभी आगंतुक पदयात्रियो से निवेदन है कि इस पदयात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे अपने इष्टमित्रों सहित भाग ले व इसे सफल बनाते हुए पर्यावरण ,  सामाजिक समरसता व स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुँचायें । मित्र मंडल के साथियों से निवेदन है कि मंडल के गणवेश मे यात्रा में भाग लें । यात्रा से संबधित अन्य जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिये यात्रा संयोजक श्री दीपक आंजना , श्री निकेश गर्ग , श्री तालिब हुसैन  से संपर्क करें Jai mata di
पदयात्रा   पदयात्रा       पदयात्रा 
    सम्मानित साथियों  2 अक्टूबर राष्ट्रपिता  महात्मा गांधी की 150 वीं जन्म जयंती पुरे राष्ट्र मे एक सामाजिक, पर्यावरण व स्वच्छता  संकल्प के रूप मे मनाई जा रही है । इसके साथ ही अत्यंत हर्ष का विषय है कि शारदीय नवरात्रि का पावन अवसर भी इस दौरान है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार साधना करता है तो आओ इस महायोग पर साधना व संकल्प को मूर्त रूप देते हैं अत: अणुशक्ति मित्रमंडल पुन: आपसे आग्रह करता है विशाल सातवीं पदयात्रा का।
              साथियों इस पदयात्रा का आरंभ स्थल पूर्व की भांति मुक्तेश्वर महादेव मंदिर होगा  दिन  "2 अक्टूबर" प्रात: 05.45 बजे व पदयात्रा  का गंतव्य स्थान क्षेत्र की प्रसिद्ध  घाटा वाली माताजी (खातीखेडा)होगा जो लगभग 25 किमी. दूरी है। सभी आगंतुक पदयात्रियो से निवेदन है कि इस पदयात्रा मे अधिक से अधिक संख्या मे अपने इष्टमित्रों सहित भाग ले व इसे सफल बनाते हुए पर्यावरण ,  सामाजिक समरसता व स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुँचायें । मित्र मंडल के साथियों से निवेदन है कि मंडल के गणवेश मे यात्रा में भाग लें । यात्रा से संबधित अन्य जानकारी व रजिस्ट्रेशन के लिये यात्रा संयोजक श्री दीपक आंजना , श्री निकेश गर्ग , श्री तालिब हुसैन  से संपर्क करें Jai mata di
nandsingh6126

Nandsingh

New Creator