जो हर रोज़ देखती हूँ मैं वो खूबसूरत ख़्वाब हो तुम जिसे हर पल मैं निहारना चाहूँ वो सुन्दर नज़ारा हो तुम माँगू जिसे मैं हर लम्हा ख़ुदा से वो मेरी दिली आरज़ू हो तुम मेरे जीवन की बगिया में आयी रंगीन खुशनुमा बहार हो तुम मेरे दिल में छुपी हुई मेरी चाहत हो तुम कॉलेब करें Proverbs World 💙 के साथ। #PWविशेष का दूसरा पोस्ट. Paid post में दी गई पंक्ति सीमा का पालन करें और अनिवार्य # को जोड़े । #PW #proverbsworld #pwहिंदी #PWविशेषconR1p2