Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे जीवन में एक मसीहा ऐसे आए आकर उन्होंने अलख जग

हमारे जीवन में एक मसीहा ऐसे आए
आकर उन्होंने अलख जगाई थी

युगो युगो से सोई अपनी कोम जगाई थी
अत्याचारों से जीना बड़ा दुश्वार था

पीठ पर झाड़ू और  गले में हांडी 
हर जगह तिरष्कार था

जीवन भरा था अत्याचारों से
ठोर ठिकाना कहीं नहीं पाए थे

एक घुट पानी तक नसीब नहीं होता था
नहीं मंदिर हमने देखे थे

अछूत कह कर धितकारे जाते थे
लिखने पढ़ने भी नहीं देते थे

वेद पुराण भागवत गीता सुनने की भी मनाई थी
हर तरफ बोलबाला सम्राज्य अहंकार का

उंच नीच और भेद भाव का घोर अंधेरा था
हर एक नारी को घृणा से देखा जाता था।

दलित पिछड़ों ने भी कभी नजर नहीं मिलाई थी
युगों युगों से बंधे हुए गुलामी की जंजीरों में

पशुओं से भी वत्तर जिंदगी कभी जीते थे
तोड़ डाली सब जंजीरे बंधी हर कलाई थी

अपनी कोम की दशा देखकर मन ग्लानि से भर गया
अपशब्दों से बोला जाना दिल में घर कर गया

रूह कांपी गद्दारों की जब बाबासाहेब ने कलम उठाई थी
छुआ छूत अपमानो ने दिल बड़ा ही बे हाल क्या
भूख प्यास और बीमारी का मनुवादियों ने कभी न
ख्याल किया

सोया रहता था जग सारा बाबासाहेब को नींद कभी न आई थी
कलम की ताकत के बल पर बाबासाहेब ने लड़ी लड़ाई थी
अपनी कोम के खातिर बाबासाहेब ने मनुस्मृति में आग लगाई थी

भीमा बाई के लाल कहलाते 14अप्रैल 1891को महू मध्य प्रदेश
महू छावनी में जन्म लिया पिता सूबेदार रामजी का मान बड़ाए थे

भीम पुत्री ममता आंबेडकर राइटर जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

©Writer Mamta Ambedkar
  #thelunarcycle