Nojoto: Largest Storytelling Platform

कि चेहरे में छिपा चेहरा दिखाता है आईना तुम्हें व

कि चेहरे में  छिपा चेहरा  दिखाता है आईना
तुम्हें वाक़िफ़  हक़ीक़त से  कराता है आईना !

न बोले वो न डोले, भेद फ़िर भी  है खोलता
मुझे मुझको दिखाकर ही  डराता है आईना !

©malay_28
  #आईना