Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे हमसफ़र जिंदगी की राहों में कुछ इस तरह तुम सा

मेरे हमसफ़र जिंदगी की राहों में
 कुछ इस तरह तुम साथ निभाना
हाथों में लेकर हाथ मेरा, कदम से कदम मिलाना,
यह शुरुआत है नई जिंदगी के सफ़र की
थक जाऊ कभी मैं हार कर मेरे हौसलों को तुम ही बड़ाना।

©-vinita vinay panchal
  #हमसफर❤️ 
#हिंदी_कोट्स_शायरी 
#मोटिवेशनलविचार 
#नोजोटोहिंदी