सर्व शिक्षा अभियान पिछले पिछले लगभग दो सर सबसे प्रथम स्तर पर निशुल्क शिक्षा के सरकार के कर्तव्य को बखूबी निभा रहा है परंतु कोविड-19 परंपरा शिक्षा को पटरी से उतार दिया है संसाधनों के अभाव से जूझ से शिक्षा के क्षेत्र इससे गंभीर चुनौती उत्पन्न हो गई है इसे चुनौती से उबरने तथा शिक्षण व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म का सहारा लिया गया महामारी के बीच यह मध्य राहत की किरण है के रूप में उभर आया लकी संसाधनों के लिहाज से इसमें व्यावहारिकता से जुड़ी कुछ सीमाएं भी हैं सरकार उन्हें दूर करने के लिए परंतु इन प्रयासों को तेज करना होगा दरअसल हमारे समाज में जहां धन का वितरण पहले से ही अत्यधिक संतुलन है समाज के वंचित तबके की कंप्यूटर और इंटरनेट तक पहुंचने की कभी हालात को और अधिक संतुलित कर रही है जिनके पास कंप्यूटर है वह सूचना की ताकत से और भी अधिक संपन्न होते जा रहे हैं जिनके पास की सुविधा नहीं है गरीब होते जा रहे हैं समाज में आर्थिक सामाजिक वर्ग के विभाजन के पूर्व में मौजूद थे कि विभाजन की कोई और बढ़ रही है 2017-18 के एक सर्वेक्षण में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पाया था कि केवल 47% भारतीय परिवार को भी 12 घंटे से अधिक बिजली मिलती है ©Ek villain #चुनौतियों से पार पाने का समय #MusicLove