Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जीवन में कभी कभी मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता

White जीवन में कभी कभी मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ,
ईश्वर भी हमें बहुत कुछ एक साथ दे देता है,
कभी कभी तो ऐसा होता है ,
कि खुशी और गम दोनों एक साथ ही मिल जाता है,
आज मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है,
मेरी लाडो के 3 वें जन्मदिन की खुशी ,
और  फिर दोपहर में दादी का देहांत हो गया,
पर सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि 
मेरी छोटी भतीजी के स्वरूप में आज 
मेरी दादी ने वापस जन्म ले लिया
इसलिए बहुत खुश हूं और दादी का दर्द भी

©writer maurya Anil #sad_quotes  priya  Deepika Gahtori  _Writer_Sharda_  puja udeshi  Birbhadra Kumari
White जीवन में कभी कभी मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है ,
ईश्वर भी हमें बहुत कुछ एक साथ दे देता है,
कभी कभी तो ऐसा होता है ,
कि खुशी और गम दोनों एक साथ ही मिल जाता है,
आज मेरे साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है,
मेरी लाडो के 3 वें जन्मदिन की खुशी ,
और  फिर दोपहर में दादी का देहांत हो गया,
पर सबसे ज्यादा खुशी की बात ये है कि 
मेरी छोटी भतीजी के स्वरूप में आज 
मेरी दादी ने वापस जन्म ले लिया
इसलिए बहुत खुश हूं और दादी का दर्द भी

©writer maurya Anil #sad_quotes  priya  Deepika Gahtori  _Writer_Sharda_  puja udeshi  Birbhadra Kumari