Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अपनी हर बात तुझसे कहना चाहती हूं अपनी हर फि

White अपनी हर बात तुझसे कहना चाहती हूं 
अपनी हर फिक्र तुझे बताना चाहती हूं 
चाहती तो हूं कि तुझसे कुछ ना छुपाऊं मैं
दिल में चल रही हर उलझन बताऊं तुझे
सीने में उठ रहा तूफ़ान का शोर सुनाऊं तुझे
अपनी हर परेशानी का साथी बनाऊं तुझे
पर न जाने क्यूं यही सोच कर रह जाती हूं 
कि शायद, शायद तुम भी नहीं समझोगे मुझे!!!!!!!

©Priyanka Jain
  #sad_shayari #दिल_की_कलम_से #Shayar♡Dil☆ #दिल_की_आवाज़ #हाल_ए_दिल #जज्बात #रूहानियत #फिक्र #खामोशियाँ  quote of love love quotes