Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोया रात भर उनको याद करके.. वो सो रहे थे चैन से ह

रोया रात भर उनको याद करके.. 
वो सो रहे थे चैन से हमे भूलके !

याद उनको भी आएगी हमारी मोहब्बत..
जब वो रोयेंगे किसी और को याद करके !

धोखों के खेल में हम कच्चे रह गए ..
यहाँ लोग झूठ बोलते रहे, हम सच्चे रह गए !

सच के बाज़ार में झूठ आखिर बिक ही गया ..
हम तो खड़े देखते रहे, ये क्या हो गया !

अक्सर जब उनको, नए लोग मिल जाते है ..
फिर उनको पुराने लोग, बोझ लगने लग जाते है !

कहने को तो बहुत कुछ है, अंधों के इस शहर में ..
अब तो दिल ख़ामोश हो गया, धोखों के इस कहर में !

पहले ये मोहब्बत, जीने की चाह दिखलाती थी ..
दिल टूटने पर यही, मौत की राह दिखलाती है !

©Naveen Diariess 
  रोया रात भर उनको याद करके.. 
वो सो रहे थे चैन से हमे भूलके !

याद उनको भी आएगी हमारी मोहब्बत..
जब वो रोयेंगे किसी और को याद करके !

धोखों के खेल में हम कच्चे रह गए ..
यहाँ लोग झूठ बोलते रहे, हम सच्चे रह गए !
naveenchauhan7549

Naveen

Super Creator

रोया रात भर उनको याद करके.. वो सो रहे थे चैन से हमे भूलके ! याद उनको भी आएगी हमारी मोहब्बत.. जब वो रोयेंगे किसी और को याद करके ! धोखों के खेल में हम कच्चे रह गए .. यहाँ लोग झूठ बोलते रहे, हम सच्चे रह गए ! #Poetry #SAD #mohabbat #NaveenChauhan

426 Views