Nojoto: Largest Storytelling Platform

तब होता है , जब दिलो-दिमाग़ ,रोशन होते हैं , त्या

तब होता  है ,
जब दिलो-दिमाग़ ,रोशन होते हैं ,
त्याग और दया जैसे,
सुन्दर विचारों से ।
निस्वार्थ मानव सेवा  के ,
सरोकारों    से ।
अपरिग्रह और अहिंसा के ,
हार्दिक  क़रारों     से  । नमस्ते दोस्तों। 😍 Pen n Popcorn शुरू कर रहा है अपना अलंकार माह, जिसमे आपको हर रोज़ अलग - अलग अलंकार के प्रॉम्पट् दिये जाएंगे और आप को अपने सुंदर शब्द जोड़कर एक कविता लिखनी होगी। 

🍿 सर्वश्रेष्ठ कविताओं को हाईलाइट किया जाएगा व ये चैलेंज " Pnp writer of the month" के लिए भी मान्य है। 

🍿तो किसका है, आपको इंतज़ार, आइये सीखें और लिखें अलंकार, 
हमारे साथ। 

कोई भी प्रश्न हो, कॉमेंट मे पूछे।
तब होता  है ,
जब दिलो-दिमाग़ ,रोशन होते हैं ,
त्याग और दया जैसे,
सुन्दर विचारों से ।
निस्वार्थ मानव सेवा  के ,
सरोकारों    से ।
अपरिग्रह और अहिंसा के ,
हार्दिक  क़रारों     से  । नमस्ते दोस्तों। 😍 Pen n Popcorn शुरू कर रहा है अपना अलंकार माह, जिसमे आपको हर रोज़ अलग - अलग अलंकार के प्रॉम्पट् दिये जाएंगे और आप को अपने सुंदर शब्द जोड़कर एक कविता लिखनी होगी। 

🍿 सर्वश्रेष्ठ कविताओं को हाईलाइट किया जाएगा व ये चैलेंज " Pnp writer of the month" के लिए भी मान्य है। 

🍿तो किसका है, आपको इंतज़ार, आइये सीखें और लिखें अलंकार, 
हमारे साथ। 

कोई भी प्रश्न हो, कॉमेंट मे पूछे।