Nojoto: Largest Storytelling Platform

ताउम्र घूमते रहे बन कर हम उनका मदार फ़िर भी दिल मे

ताउम्र घूमते रहे बन कर हम उनका मदार
फ़िर भी दिल में उनके जगह ना बना
जिनके लिए मेरी मेरी मोहब्बत थी इक़्तिदार  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "मदार" "madaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है धुरी, उपग्रह की कक्षा, भ्रमणमार्ग, निर्भरता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है satellite orbit, excursion route, dependence. अब तक आप अपनी रचनाओं में धुरी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मदार का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

शरअ' ओ आईन पर मदार सही
ऐसे क़ातिल का क्या करे कोई
ताउम्र घूमते रहे बन कर हम उनका मदार
फ़िर भी दिल में उनके जगह ना बना
जिनके लिए मेरी मेरी मोहब्बत थी इक़्तिदार  ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :)

♥️ आज का शब्द है "मदार" "madaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है धुरी, उपग्रह की कक्षा, भ्रमणमार्ग, निर्भरता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है satellite orbit, excursion route, dependence. अब तक आप अपनी रचनाओं में धुरी शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द मदार का प्रयोग कर सकते हैं।

♥️ उदाहरण :-

शरअ' ओ आईन पर मदार सही
ऐसे क़ातिल का क्या करे कोई