Nojoto: Largest Storytelling Platform

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 46) में आपका

White सपनों की उड़ान-हिंदी कहानी (भाग 46) में आपका स्वागत है!

कर्मचारी नंदू को जगाता है!नंदू अंगड़ाई लेते हुए उठता है!
कर्मचारी नंदू को डांटते हुए,ऐसे कौन सोता है,दरवाजा खुला पड़ा है, जुग जमाना खराब है,तुम्हें क्या मालूम किस के अंदर क्या चल रहा है,कोई कुछ उठा ले तो तुम क्या करोगे?
चलो खाना तैयार है खा लो, फिर पूरी रात सोते रहना!
नंदू अपना सर नीचे कर लेता  है, और चुपचाप कर्मचारी के साथ उसके क्वार्टर के तरफ चल  पड़ता है!

शिखा अभी तक तीन दफा पकौड़े गरम कर चुकी थी,दोनों को आते देख खाना लगाने चली जाती है,
खाना खाते खाते,रात अपनी जवानी की ओर बढ़ने लगता है!
खाना पीना खाने के बाद नंदू अपने क्वार्टर की तरफ चलने के लिए तैयार होता है! तभी कर्मचारी बोल पड़ता है,दरवाजा लगा कर सोना,
नंदू अपने क्वार्टर मे पहुंचते ही,खाट पर लेट जाता है,और थकानी घोड़े पे सवार होकर,नींद महल की ओर चल पड़ता है!

©writer Ramu kumar
  #sad_shayari #writerRamukumar  Harneet  arvind bhanwra ambala. India  Urmeela Raikwar (parihar)  $ Râni  Anshu writer  हिंदी फिल्म