Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छी थी जिंदगी ठीक ही चल रही थी, न फूल थे खिले,न

अच्छी थी जिंदगी ठीक ही चल रही थी,
न फूल थे खिले,न नदियां बह रही थीं,
तुमने आकर क्या जादू कर डाला,
लब पर खुशी और आंखों में नमी थीं।

©Tanu
  #जिंदगानी #तुम_और_मैं #जादू #उड़ानसपनोंकी #AA_Poetry #poem✍🧡🧡💛 #दिल_का_दर्द #दिल_की_कलम_से