Nojoto: Largest Storytelling Platform

है मातारानी का द्वार जहां, होता सबका उद्धार वहां,

है मातारानी का द्वार जहां, होता सबका उद्धार वहां,
आए हैं तेरे चरणों में, पूरी कर दो हर ख्वाब मेरा

झुके ये शीश बस आगे तेरे, राह आसान कर दे मां
जब भी नाम जपूं तेरा, हो जाए सफल हर काम मेरा

सहारा है तू असहायों का, सब पर रहती कृपा दृष्टि तेरी
ऊंचे पर्वत और गगन में भी होता जयजयकार तेरा

करने हर दर्द दूर, दिन-दुखियों के,आई है शेरोवाली मां
सज गए हैं भवन और मंदिर भी, सुशोभित अष्टभुजा तेरा

लेकर अस्त्र शस्त्र हाथों में तूने दुश्मनों का संहार किया
हटा दे तम इस जहां से तू, सुन बस इतनी सी पुकार मेरा.

तेरी ही रहमत से तो मां चल रही ये दुनियां सारी है
मिल जाए सौभाग्य उसे, सर पर जिसके हो हाथ तेरा....

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #navratri🌺 #festivemood 
#happy😊 #matarani👣 #trending #blessings❣️

navratri🌺 #festivemood happy😊 matarani👣 #Trending blessings❣️ #News

1,859 Views