राखी सिर्फ रंग बिरंगे धागों का त्योहार नहीं, ये बहनों की दुआएं और प्यार भरा होता है। जो पास होते है, वो राखी को यूं त्योहार समझकर मना लेते है, दूरियां राखी का मतलब समझाती है। जब औरों के कलाई में राखी देख भाई - बहन फोन पर अगले साल मिलने का विश्वास दिलाते है। फिर भी राखी वाले दिन खुद को रोने से रोक नहीं पाते है। राखी के दिन जब भाई पास होते है, तो कुछ उपहार देकर राखी का रश्म निभाते है, दूर रहने वाले भाई तो अपने से रोली चंदन और मिठाई मंगाकर राखी का त्योहार मनाते है। साथ होती है बहन तो थाली को सजाती है, नए कपड़े पहनकर तैयार होकर राखी का रश्म निभाती है। दूर होने पर तो बस फोन पर भाई राखी बांध लिया, फोटो भेज, बोल कर खुद को खुशी का महसूस करवाती है। ये राखी सिर्फ रंग बिरंगे धागों का त्योहार नहीं, भाई बहनों के प्यार को और गहराती है। #राखी_बंधन @ pooja negi# SingerRahulOfficial (CharmingCreationRahul) Gopi Radha Mishra Aman Tekaria (Pradeep)