Nojoto: Largest Storytelling Platform

बचपन में होता है, आजादी का अहसास, जीवन के सुनहरे प

बचपन में होता है, आजादी का अहसास,
जीवन के सुनहरे पल होते है इसके खास।
बचपन नित्य शिक्षा व संस्कार से संवरता,
 मित्रों संग खेलो में सदा खुशियां बिखेरता।
स्वच्छंदता की भावना में मन बहता रहता,
नादानी में कर्तव्यों का कुछ बोध ना होता।
ज़िंदगी के सुनहरे पल बीत गए बचपन में,
जीवनभर के सच्चे मित्र मिले थे बचपन में। #Freedom,बचपन की स्वच्छंदता
बचपन में होता है, आजादी का अहसास,
जीवन के सुनहरे पल होते है इसके खास।
बचपन नित्य शिक्षा व संस्कार से संवरता,
 मित्रों संग खेलो में सदा खुशियां बिखेरता।
स्वच्छंदता की भावना में मन बहता रहता,
नादानी में कर्तव्यों का कुछ बोध ना होता।
ज़िंदगी के सुनहरे पल बीत गए बचपन में,
जीवनभर के सच्चे मित्र मिले थे बचपन में। #Freedom,बचपन की स्वच्छंदता
jagdishprasadlod3535

J P Lodhi.

Silver Star
Growing Creator