Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िंदगी की राहों में चलते चलते, हम खो जाते हैं अक


ज़िंदगी की राहों में चलते चलते,
हम खो जाते हैं अक्सर खुद को।
पर जब आप खुद को खो देते हैं,
तब ही आप खुद को पाते हैं।

हर एक पल जीने का अद्भुत अवसर,
बिताएँ उसे खुशी के साथ।
जीवन की चाहतों को पूरा करें,
और खुद को खुश रखें हमेशा।

ज़िंदगी एक खेल बन जाती है,
हर रंग और रूप में खिलती है।
हर भरोसे को संभाल कर रखें,
और अपने सपनों को पूरा करें।

©Kushal
  जिंदगी की राहों में चलते चलते,
#Good_morning_all_of_u 
#hindikavita #Poetry #thought 
 Anshu writer ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Ritu Tyagi vineetapanchal