Nojoto: Largest Storytelling Platform

Dear पंडिताईन तुम ई जो मेरी खुशियों मे अपना सब कु

Dear पंडिताईन 
तुम ई जो मेरी खुशियों मे अपना सब कुछ ढूंढ लेती हो, मेरे चेहरे पर एक मुस्कराहट से तुम्हारे गाल पर गुलाब जामुन उभर आते है न , आज के रिश्तों के मोल भाव के दौर मे भी मेरे लिए और बस मेरे लिए हो के रहना 
यही सब कुछ मुझे और मेरी आत्मा को धरती पर स्वर्ग का सुख और नरक का भय दुनो दिखाते है 
*तोहर पंडित*

©प्रशान्त पंडित (जौनपुरिया लौंडा) 
  #mood
#Pandit