Nojoto: Largest Storytelling Platform

तानाशाह या हिटलरवाद के उत्कृष्ट विचार पहले एक-द

तानाशाह या हिटलरवाद के उत्कृष्ट विचार


पहले  एक-दूसरे के  विरुद्ध  तैयार  हो  जाओ,
तब मैं  देखता हूं तुम  सब समृद्ध कैसे होते हो।
पहले  एक-दूसरे  को  कपड़ो  से  तो  पहचानों
मैं एक रंग में  रंगकर सबकी  पहचान छीनुंगा।
पहले  एक-दूसरे  को  ढेरों  गालियां  देते  रहो,
देखों  मैं  कैसे  तालियां  बजाता  बजवाता  हूं।
पहले  एक-दूसरे को  देशद्रोही  जी भर  बोलों,
फ़िर  मैं ही तय  करूंगा  वो कौन  राष्ट्रप्रेमी  है।
तुम अपने  भाईचारे का  कार्यक्रम  चालू  रखो,
मैं तुम सबको  एक-दूसरे  का  चारा बनाऊंगा।
तुम सब  सत्यमेव जयते  का  नारा लगाते रहो,
मैं  असत्य मेवा खाते  हैं यह  साबित  करूंगा।
तुम सब घोषित आपातकाल की बर्सी मनाओ,
मैं गैर कानूनी अघोषित आपातकाल लाऊंगा।

©अदनासा-
  #हिंदी #हिटलर #तानाशाह #मनमौजी #मनकीबात #लोकतंत्र #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा