अमीरों के कदम छूकर सुबह से शाम करते हैं, गरीबों का नहीं कोई यहांँ तकरीम करते है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तकरीम" "takriim" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है आव-भगत, आदर, सत्कार एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है honor, reverence, respect. अब तक आप अपनी रचनाओं में आव-भगत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तकरीम का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- मक़बरे बनते हैं ज़िंदों के मकानों से बुलंद किस क़दर औज पे तकरीम है इंसानों की