Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मेरी ये मोहब्बत उनके गोंद में यु ही तड़पती

White  मेरी ये मोहब्बत उनके गोंद में यु ही तड़पती रही 
और वो अपने हाथों में मेरे नाम कि वो मेहंदी को लगा कर बैठा है

मेरी बहुत से मजबूरी है ? मगर वो बे_बेवफा नहीं है  ......
मै अपने इन आंखो में बहुत सा दरिया छुपा कर बैठा है

तेरे हाथो में मेरे नाम मेंहदी का रंग लाल तो होना ही था
तू जो मेरे इस मोहब्बत का गला दबा कर बैठा है

 हम दोनो उस महफिल में यु सिसकियां को लेते रहे 
ये बे_गैरत जमाना सा , हम तो अपनी इज्जत को बचा कर रखा है

,, ये खुदा अगर वो इज्जत _दार हैं । तो वो कातिल भी है ? हमारे इस मोहब्बत के 
 वो गवाही ही झूठी है जो अदालत को सुना कर वो बैठा है ,,

,, ये खुदा मैने सुना है कि तेरे घर मे देर है मगर अंधेर नही
देख मेरी ये मोहब्बत तो.... तेरे ही इंसाफ की वो आस लगा कर बैठा है ,,

©बेजुबान शायर shivkumar
  #international_Justice_day #justice #JusticeAndRevenge #Nojoto 


 मेरी ये #मोहब्बत  उनके गोंद में यु ही तड़पती रही 
और वो अपने हाथों में मेरे नाम कि वो मेहंदी को लगा कर बैठा है

मेरी बहुत से #मजबूरी  है ? मगर वो बे_बेवफा नहीं है  ......
मै अपने इन आंखो में बहुत सा दरिया छुपा कर बैठा है

#international_Justice_day #justice #JusticeAndRevenge Nojoto मेरी ये #मोहब्बत उनके गोंद में यु ही तड़पती रही और वो अपने हाथों में मेरे नाम कि वो मेहंदी को लगा कर बैठा है मेरी बहुत से #मजबूरी है ? मगर वो बे_बेवफा नहीं है ...... मै अपने इन आंखो में बहुत सा दरिया छुपा कर बैठा है #खुदा #कविता #इंसान #अदालत #गवाही

153 Views