एक लड़की थी। वो बहौत साहशी थी। माइंडेड थी।इंटेलीजेंट थी। एक बार उसके गांव में कुछ अध्यक्ष आये थे, जिन्होंने कुछ कैम्प कराये ,कुछ चैलेंज गांव में रखे। चैलेंज कुछ इस प्रकार का था,की खिलाड़ी को "सर पर पेर रख के चलना है" सब सोचने लगे कि अब कैसे करे,सारे खिलाड़ी हार मान गये, लेकिन उस लड़की ने सोचा,ओर पीछे नही हठी, वो भागी- भागी घर की तरफ गयी और दो धड़ो को सर का रूप देकर लायी ओर अपनी प्रतियोगिता पूरी कर ली ,सारे गांव वालों ने उसको शाबाशी दी और अधयक्ष ने उसको कुछ पैसे और इंटेलीजेंट होने की पद्ति दी ,उस लड़की ने उन पेसो से गाँव मे 1स्कूल बनवाया। इस लिए कहते है कि सब कुछ बल से नही होता ।कुछ काम सोच समझ कर साहश से करने चाहिए। .…..नेहकुमारी #NojotoQuote story कैसी लगी बताना जरूर pls।