Nojoto: Largest Storytelling Platform

पराये काम को कोई कहाँ अपना बताता है कमाई

पराये  काम  को  कोई   कहाँ  अपना  बताता  है
कमाई  हाथ  की हो  तो मज़ा  कुछ और आता है

महज  यूँ  धार  छूने से  नही  मिलते  कभी  मोती
जो  टकराता  है लहरों  से  समंदर को झुकाता है

बिछाये  राह में  औरों  के जो  हर रोज़  ही  काटें
कहाँ फिर नींद  को उसकी  सुकूं या चैन भाता है

सियासत में नही मंजूर था जो कल तलक उसको
सियासतदार  होते  ही   उसे   अच्छा   बताता  है

©Piyush Shukla ग़ज़ल

पराये  काम  को  कोई   कहाँ  अपना  बताता  है
कमाई  हाथ  की हो  तो मज़ा  कुछ और आता है

महज  यूँ  धार  छूने से  नही  मिलते  कभी  मोती
जो  टकराता  है लहरों  से  समंदर को झुकाता है
पराये  काम  को  कोई   कहाँ  अपना  बताता  है
कमाई  हाथ  की हो  तो मज़ा  कुछ और आता है

महज  यूँ  धार  छूने से  नही  मिलते  कभी  मोती
जो  टकराता  है लहरों  से  समंदर को झुकाता है

बिछाये  राह में  औरों  के जो  हर रोज़  ही  काटें
कहाँ फिर नींद  को उसकी  सुकूं या चैन भाता है

सियासत में नही मंजूर था जो कल तलक उसको
सियासतदार  होते  ही   उसे   अच्छा   बताता  है

©Piyush Shukla ग़ज़ल

पराये  काम  को  कोई   कहाँ  अपना  बताता  है
कमाई  हाथ  की हो  तो मज़ा  कुछ और आता है

महज  यूँ  धार  छूने से  नही  मिलते  कभी  मोती
जो  टकराता  है लहरों  से  समंदर को झुकाता है