Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक शख्स था हू ब हू मेरा अक्स था... किस्मत के

White एक शख्स था
हू ब हू मेरा अक्स था...
किस्मत के षड्यंत्रो से
मेरी जद्दों जहद हारी हैं,
उस से टूटी-छूटी यारी 
मेरी लूटी दुनिया सारी हैं...
दिखते हैं सब
मगर वो चाँद नहीं दीखता 
मेरी जिंदगी का स्याह अंधेरा
चाह कर भी नहीं मिटता...
कानों मे आज भी
उसकी ही मधुर ध्वनि बसी हैं,
नैनों के दीपक उसके इंतजार मे 
दिन रैना जला करते हैं...
रूह मेरी दरबदर भटकती
दिखे जो तस्वीर तेरी, सीने जा लिपटती हैं...
मैं गुजरु जिस राह से भी
हर जगह तेरी ही खुशबू बिखरी मिलती हैं...
कैसे फासले हुए, धूमिल सब रास्ते हुए 
पाना भी क्या चाहे, सांस ही सांस पर भारी हैं....

©Moksha
  #doori #love#poetry
#Nojoto#nojotohindi #Shayari
mkkhiwalmkkhiwal3104

Moksha

Bronze Star
Growing Creator

#doori lovepoetry Nojoto#nojotohindi Shayari #कविता

360 Views