Girl quotes in Hindi आसान नहीं होता "औरत" होना ! सारे रिश्तों को संभालते-संभालते ख़ुद से न जाने कब रिश्ता टूट जाता है... न जाने कब किस मोड़ पे किरदार कहीं छूट जाता है... एक नये किरदार के साथ रिश्तों को अपनाती हैं... और आगे बढ़ती चली जाती हैं ... न जाने कहां खो जाती है ख़ुद की पहचान और ख़ुद का स्वाभिमान आसान नहीं होता "औरत" होना! "चेतना विनय" ©Chetna Vinay Tiwari #प्यारभराप्रयास #औरत