बहुत दिल दु:खाया है इस ज़माने ने कोई कसर नही छोड़ी आज़माने में मैंने बहुत कोशिश की सब को समझाने में पर किसी ने कसर नही छोड़ी मुझे हराने में हँसाते-हँसाते भूल गये ख़ुद को यहां पर किसी ने कसर नही छोड़ी यहाँ मुझे रुलाने में आज रूठे हैं सवेरे जागे हैं अंधेरे पर एक दिन याद बहुत किया जाऊँगा इस ज़माने में...$$!! #sanjaysheoran #lifequotes #sheoranshayari keerti srivastava