Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई दिन नहीं निकलता जब तुम्हारी याद ना आए ना कोई ल

कोई दिन नहीं निकलता जब तुम्हारी याद ना आए
ना कोई लम्हा जाता है जब तू याद ना आए
तड़पता है दिल हर उस दिन जिस दिन तुम से बात ना हो पाए
कुछ इस कदर बसी हो सांसों में
कुछ इस तरह रची हो जीवन में
जैसे गुलाबी की कल्पना नहीं होती बिन खुशबू
चांद अधूरा लगे बिन चांदनी
बिन पानी ना रह पाए जैसा मछली में जीवन 
लगे वैसा ही हाल मेरा जो तू ना हो जाए एक भी क्षण

©Dr  Supreet Singh
  #तेरा_खयाल_तेरी_बात_सदा_साथ