Nojoto: Largest Storytelling Platform

# जनपद में चल रही चीनी मिलों द्वा | Hindi Video

जनपद में चल रही चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 का अवशेष गन्ना मूल्य एवं अंशदान तथां चालू पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना मूल्य एवं अंशदान के भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।

बहराइच के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा चीनी मिल चिलवरिया के जिम्मेदारान को सख्त निर्देश दिया कि सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य/अंशदान का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाय। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चीनी मिल चिलवरिया द्वारा गन्ना मूल भुगतान समय से न किये जाने पर सम्बन्धित यूनिट के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भिजवाए। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गत माह अगस्त से अब तक चीनी मिल चिलवरिया द्वारा रू. 15 करोड़ का भुगतान किया गया है। डीएम ने इसे अपर्याप्त बताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाय।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला गन्नाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार, प्रवर्तन ओ.पी. सिंह, खान निरीक्षक मनीष कुमार, सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon6

जनपद में चल रही चीनी मिलों द्वारा पेराई सत्र 2022-23 का अवशेष गन्ना मूल्य एवं अंशदान तथां चालू पेराई सत्र 2023-24 में गन्ना मूल्य एवं अंशदान के भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। बहराइच के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा चीनी मिल चिलवरिया के जिम्मेदारान को सख्त निर्देश दिया कि सम्पूर्ण अवशेष गन्ना मूल्य/अंशदान का भुगतान तत्काल सुनिश्चित किया जाय। जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि चीनी मिल चिलवरिया द्वारा गन्ना मूल भुगतान समय से न किये जाने पर सम्बन्धित यूनिट के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को पत्र भिजवाए। जिला गन्ना अधिकारी ने बताया कि गत माह अगस्त से अब तक चीनी मिल चिलवरिया द्वारा रू. 15 करोड़ का भुगतान किया गया है। डीएम ने इसे अपर्याप्त बताते हुए निर्देश दिया कि तत्काल लम्बित गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया जाय।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला गन्नाधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजीव कुमार, प्रवर्तन ओ.पी. सिंह, खान निरीक्षक मनीष कुमार, सहित चीनी मिलों के प्रतिनिधि तथा अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। #न्यूज़

27 Views