Nojoto: Largest Storytelling Platform

मरने के बाद भी 'बंदे', अमर तुम हो जाओगे। जरूरतमंदो

मरने के बाद भी 'बंदे', अमर तुम हो जाओगे।
जरूरतमंदों को अगर, अपने अंगदान कर जाओगे।
जीते-जी जाने-अनजाने, कितने पाप किए होंगे
सारे पापों को धोकर, पावन तुम हो जाओगे।।

दुनिया में आने का, मकसद भी पूर्ण हो जाएगा
नासवान देह से, कितनों का भला कर जाओगे।
सब दानों से श्रेष्ठ है, दुआ कितनों की पाओगे
रोते हुए चेहरों पर,अमिट मुस्कान दे जाओगे।।

©Nilam Agarwalla
  #अंगदान