जब पूछा गया दहेज मे क्या मिला सब अपनी लंबी लंबी हाक रहे थे , एक बाप ने अपनी बेटी दे दी और रिश्तेदार ट्रक में झांक रहे थे । रेड द कैप्शन 👇 दहेज़ एक ऐसी सामाजिक कुप्रथा है जिसे शिक्षित वर्ग के द्वारा बढ़ावा मिलता रहा है. भारतीय क़ानून के अनुसार दहेज लेना और देना दोनों ही अपराध है. लेकिन भारत में 97% शादियों में दहेज़ दिया और लिया जाता हैं. दहेज के कारण ही माँ-बाप को अपनी बेटियाँ बोझ से लगती है. जिसकी वजह से लोग भ्रूण हत्या जैसे निकृष्ट कार्य को भी कर देते हैं. ऐसे शिक्षित समाज को लानत है जो दहेज़ देता या लेता है. क्या आपको पता है बहुत से लोग दहेज़ के लिए लोन लेते है और सही समय पर किश्त न भर पाने की वजह से उन्हें चिंता होती हैं. और यह चिं