एक 'औरत' ने मुझे दुनिया में ला खड़ा किया क्या होता है औरत होना उदाहरण अपना पेश किया पग-पग पर हिम्मत देकर साहस भर मज़बूत बना दिया कैसे,कब,क्यूं,क्या करना है अच्छे से समझा-बुझा दिया क्यूँ ज़रूरी औरत का "पैरों पर खड़ा होना" जीवन का सबसे बड़ा पाठ पढ़ा दिया 'माँ'..है वो मेरी जिसने मुझे 'नारियल' होना सिखा दिया! Muनेश..Meरी✍️ सुप्रभात। आप सभी को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। एक औरत के विभिन्न रूपों का कोलाज यह संसार। वो चाहे स्त्री हो या पुरूष हर कोई औरत से प्रभावित है। आपके जीवन को एक औरत ने किस रूप में कैसे प्रभावित किया, लिखें। #महिलादिवस #औरत #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi