White दिल से ना पूछो दिल की क्या खता हैं मोहब्बत होती आँखों की रज़ा हैं जिसको देख लिख रहा बेवफाई के बारे में ऐसा लग रहा सारा ज़माना ही बेवफ़ा हैं मोहब्बत शुरू होती दीदार से यह हमको भी पता हैं इस इश्क़ की बीमारी से आखिर कौन बचा हैं करते हैं मोहब्बत सब अपनी दिल और जान लगा कर फ़िर भी कहते प्यार हो ज़िन्दगी भर की सज़ा हैं रात हो रही चमक रहे हैं तारे मुलाक़ात हो रही महक रहे है सब बेचारे यह बहती हुई ठंडी हवा फ़िर नया रंग दिखलाएगी ना जाने कितने आशिक़ो को अपना दीवाना बनाएंगी आज कल कौन साथ रहता किसी के अपनी मर्ज़ी से क्या किसी का दिल भी धड़कता हैं किसी सरकारी अर्ज़ी से कर लो मोहब्बत तुम भी जब तक दुनिया में वफ़ा हैं यह इश्क़ सच में सिर्फ़ जवानी का मज़ा हैं 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 दिल की वफ़ा 🩷🩷 🩷🩷 दिल की सज़ा 🩷🩷 #Couple #Sethiji #Trending #16october #ishq #Zindagi #kavita #nojotohindi #nojotoshayari #nojotoapp लाइफ कोट्स लव कोट्स प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स मोटिवेशनल कोट्स कोट्स इन हिंदी