Unsplash हाथों में थामकर हाथ, चलो चलते हैं कुछ दूर साथ। बड़े दिनों बाद मिले, चलो करते हैं प्यार भरा बात। देखो उस रोड से जब भी बच्चे कालेज जाते हैं, उन्हें देखकर अपने भी कालेज के गुजरे लम्हे याद आते हैं। कभी हम भी ऐसे ही कालेज जाते थे,, हंसते थे मुस्कुराते थे। एक दूसरे के साथ सपने सजाते थे, क्या भूल गए वो दिन । लड़कियों के टिफिन भी चुरा कर खा जाते थे। तुम सब कुछ भूल गए,, लेकिन कुछ भूले नहीं हम। तुम्हारा दोस्ती तुम्हारा याद, तुम्हारा दिया गम । अब तो तुम्हारे याद में तड़प तड़प कर अपनी जिन्दगी कर रहे हैं कम। क्यों कि चौधरी जी हैं हम ©साधना चौधरी #lovelife