Nojoto: Largest Storytelling Platform

है कश्ती किनारो पर समुन्द्र बहुत गहरा है तेरे सपन

है कश्ती किनारो पर समुन्द्र बहुत गहरा है
तेरे सपने में आउ कैसे पलकों पर जो  पहरा है।।
बसा लु और को दिल मे कभी ये हौ  नही सकता 
मेरी आँखों मे दिखता आज कल तेरा ही चेहरा।।
मेरे सीने में जो दिल है वकालत तेरी करता है
मुझे समझ नही आता ये दिल तेरा है क मेरा है।।
जो आँखों से छलके पानी जमाना आंसू समझता हैं
जमाना कैसे समझेगा जो आंसू पलकों पे ठहरा है।।
एक तेरे होने से मेरी दुनिया में उजाला है।
तेरे बिन मेरी जिंदगी में अँधेरा था अंधेरा है #hamariadhurikhani Kalavati Kumari Kusumlata Shobha Shukla Payal Singh
है कश्ती किनारो पर समुन्द्र बहुत गहरा है
तेरे सपने में आउ कैसे पलकों पर जो  पहरा है।।
बसा लु और को दिल मे कभी ये हौ  नही सकता 
मेरी आँखों मे दिखता आज कल तेरा ही चेहरा।।
मेरे सीने में जो दिल है वकालत तेरी करता है
मुझे समझ नही आता ये दिल तेरा है क मेरा है।।
जो आँखों से छलके पानी जमाना आंसू समझता हैं
जमाना कैसे समझेगा जो आंसू पलकों पे ठहरा है।।
एक तेरे होने से मेरी दुनिया में उजाला है।
तेरे बिन मेरी जिंदगी में अँधेरा था अंधेरा है #hamariadhurikhani Kalavati Kumari Kusumlata Shobha Shukla Payal Singh