Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम साथ नही होते हर जगह जाती हूं खुश रहती हूं

जब तुम साथ नही होते
 हर जगह जाती हूं
खुश रहती हूं
अपनी में ही मगन
कभी अपने जने को
देखकर, कभी अपनों
के परिवारों को देखकर
हंसती हूं मन ही मन।
पर जब तुम साथ नहीं
जाते मेरे, मन ही दुखी
हो जाती हूं जाने क्यों?
उतने ही पल में आंखें 
तरसती हैं तुम्हारे लिए।।

©Sunita
  #जब_तुम_साथ_नहीं_होते