All you need is love जब लिखता हूं तेरी यादों को कलम की श्याही और गाढ़ी हो जाती है। जब सोचता हूं तेरी बातों को मीठी गज़लें कानों में गुनगुनातीं है। हमारे दरमियां ये फासले ठीक नही कमबख्त रातें भी अब नींदों को भगाए रखतीं है। ©Shahid0007 #lovely