Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये दुनिया तुमसे कुछ भी कहे, लेकिन तुम अपनी ज़िन्द

ये दुनिया तुमसे कुछ भी कहे, 
लेकिन तुम अपनी ज़िन्दगी को अपने नज़रिये से ही जीना.
वरना जब रूखसति का वक़्त आयेगा तब कहीं दिल में ये मलाल ना रह जाए, 

कि काश उस वक़्त मैंने वो किया होता जो मेरे दिल ने मुझसे कहा था,

ना कि वो जो इस दुनिया ने मुझे समझाया था.

©Alisha Phillips(Asha!)
  #safar 
#Merebezubaanjazbaat #Asha!