तेरी चाहत में इस तरह लीन हो जाऊँ। तुम रहो सुक्रोज मैं आयोडीन हो जाऊँ।। तुम स्वयं सम्पूर्ण शर्करा युक्त हो सनम। संतुलन के वास्ते मैं इंसुलिन हो जाऊँ।। इंसुलिन: एक प्रकार का हार्मोन है जो कार्बोहाइड्रेट को रक्त शर्करा में परिवर्तित करता है, अर्थात बोला जाय तो शरीर में मधुमेह (डाइबिटीज) होने से रोकता है। सुक्रोज: शक्कर, शर्करा या चीनी एक क्रिस्टलीय खाद्य पदार्थ है। इसमें मुख्यत: सुक्रोज, लैक्टोज एवं फ्रक्टोज उपस्थित होता है। मानव की स्वाद ग्रन्थियाँ मस्तिष्क को इसका स्वाद मीठा बताती हैं। इसे एक प्रकार का शर्करा ही समझें। आयोडीन: यहाँ पर इसका अर्थ सिर्फ़ नमक है। (आयोडीन एक रासायनिक तत्त्व है। आयोडीन हमारे आहार के प्रमुख पोषक तत्वों में से है और इसकी कमी से दिमाग़ और शरीर के विकास से जुड़ी कई बीमारियाँ होती हैं।) #yqdidi #yqbaba #biotechnologist