हर मुखौटे के पीछे, एक बिखरा हुआ इंसान छिपा होता है, जो व्यस्त होता है, अपने - पराए की पहचान करने में... हर आइने के पीछे , एक अनजान शख़्स छिपा होता है, जो उत्सुक होता है, अपने खुद के चेहरे की पहचान करने में... हर आशा के पीछे, एक बेबस इंसान छिपा होता है, जो लाचार होता है, एक सच्चे मददगार की पहचान करने में... हर कामयाबी के पीछे, एक कर्मठ इंसान छिपा होता है, जो जिज्ञासु होता है, अपनी ही गलतियों की पहचान करने में... हर रिश्ते के पीछे , एक अनोखा विश्वास छिपा होता है, जो अंधा होता है, अपने सच्चे प्यार की पहचान करने में.. #dr_naveen_prajapati #शून्य_से_शून्य_तक 🎀 Challenge-198 #collabwithकोराकाग़ज़ 🎀 यह व्यक्तिगत रचना वाला विषय है। 🎀 कृपया अपनी रचना का Font छोटा रखिए ऐसा करने से वालपेपर खराब नहीं लगता और रचना भी अच्छी दिखती है।