Nojoto: Largest Storytelling Platform

गरजते है मेघ , गरज़ना उनका व्यवहार हैं लगता आज उनको

गरजते है मेघ , गरज़ना उनका व्यवहार हैं
लगता आज उनको भी अपने चाँद का इंतज़ार हैं

यह खता भी उनकी एक अदा है , वोह आज भी करती हमसे वफ़ा हैं
कैसे भूल जाऊं उनको , वोह मेरा पहला प्यार पहला नशा हैं

सुबह का चमकता हुआ सूरज हमसे रोज़ कुछ कहता हैं
उसने उनकी आंखों ने देखा हमारे हर खत का इज़हार हैं 

फ़िर लौट आएंगे फ़िर मेरी बाहों में , तब झूम उठेगा सारा संसार 
मुझे अपनी किस्मत से ज़्यादा , अपने ख़ुदा पर ऐतबार हैं

वोह भी तड़पते होंगे , ले कर अपनी आंखों ने मेरे नाम के आंसू 
कुदरत ने अपनी मर्ज़ी से मोम से बनाया मेरा यार हैं

अब आगे लिख नहीं सकता , अपने जज़्बात कह नहीं सकता
आज बड़ी शिद्दतों बाद मेरा मेहबूब मुझसे मिलने को हुआ तैयार हैं

शुक्रिया आप सब का मेरी इश्क़ की महफ़िल में आने का
मेरे दिल में हर शब्द में , आपके लिए मोहब्बत बेशुमार हैं

💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗
🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟🌟

©Sethi Ji
  🌺 मोहब्बत की परिभाषा 🌺

मोहब्बत करो तो एक एहसास 
देखो तो जन्मों का रिश्ता ।।

कहो तो सिर्फ़ एक अल्फ़ाज़ 
चाहो तो पूरी ज़िन्दगी ।।
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

🌺 मोहब्बत की परिभाषा 🌺 मोहब्बत करो तो एक एहसास देखो तो जन्मों का रिश्ता ।। कहो तो सिर्फ़ एक अल्फ़ाज़ चाहो तो पूरी ज़िन्दगी ।। #Zindagi #Trending #कहानी #ishq #प्यार #कविता #MyThoughts #nojotoshayari #19June #Sethiji #GarajteBaadal

5,842 Views