Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक्त लगता हैं किसी को समझने में इतनी जल्दी न करन

 वक्त लगता हैं किसी को समझने में 
इतनी जल्दी न करना किसी को परखने में 
दिल के रिश्ते बड़ी मुश्किल से जुड़ते है 
काश ये बात समझ पाते तुम 

दिल के रिश्ते दिलों मे पलते है 
दौर शिकायतो के तो उम्र भर चलते है 
इतनी जल्दी न फैसला सुनाते तुम 
साथ छोडकर न कभी जाते तुम 
काश ठहर पाते तुम !!!!

©Ravikant Dushe
  #Preying  Neel Himaani Parul (kiran)Yadav Geet Sangeet vineetapanchal