Nojoto: Largest Storytelling Platform

# नेपाल भारत बार्डर पर 70 लाख रुप | Hindi Video

नेपाल भारत बार्डर पर 70 लाख रुपये की चरस के साथ एक नेपाली गिरफ्तार

 बहराइच जनपद के भारत नेपाल बॉर्डर पर 70 लाख रुपए मूल्य के चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह नेतृत्व में एस आई अशोक कुमार मय पुलिस बल व एसएसबी की  टीम के साथ  भारत नेपाल बॉर्डर के पचपोखरी बॉर्डर पर ग्रस्त में थे तभी  नेपाल की ओर से आ रहे एक संदिग्ध की तलाशी ली जिसकी पहचान बाल बहादुर पुत्र पुष्कर बहादुर विकर निवासी वंशीगढी रामपुर जिला बाके राष्ट्र नेपाल के रुप में हुई। जिसके पास 1किलो सात सौ आठ ग्राम चरस बरामद हुआ। पकड़े गए नेपाली अभियुक्त पर एनडीपीएस तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
ravendra1662

Ravendra

New Creator

नेपाल भारत बार्डर पर 70 लाख रुपये की चरस के साथ एक नेपाली गिरफ्तार बहराइच जनपद के भारत नेपाल बॉर्डर पर 70 लाख रुपए मूल्य के चरस के साथ एक नेपाली तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा शमशेर बहादुर सिंह नेतृत्व में एस आई अशोक कुमार मय पुलिस बल व एसएसबी की टीम के साथ भारत नेपाल बॉर्डर के पचपोखरी बॉर्डर पर ग्रस्त में थे तभी नेपाल की ओर से आ रहे एक संदिग्ध की तलाशी ली जिसकी पहचान बाल बहादुर पुत्र पुष्कर बहादुर विकर निवासी वंशीगढी रामपुर जिला बाके राष्ट्र नेपाल के रुप में हुई। जिसके पास 1किलो सात सौ आठ ग्राम चरस बरामद हुआ। पकड़े गए नेपाली अभियुक्त पर एनडीपीएस तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। #न्यूज़

99 Views