Nojoto: Largest Storytelling Platform

आचार्य विद्या सागर जैसे एक समंदर समा ले एक गागर मे

आचार्य विद्या सागर
जैसे एक समंदर समा ले एक गागर में

तुम संत 
तुम ही भगवंत
तुम परमात्मा
तुम ही पुण्यात्मा
तुम तपस्वी
तुम ही नमस्वी
तुम कल युग के तारक 
तुम ही पापों के संहारक
तुम संत रूप लिए तीर्थेशवर 
तुम ही तीन लोक के भुवनेश्वर
तुम चमकते तेज धूप से 
संस्कार है,जिसमे तपते
कभी घनी छांव सी देते 
शीतल पेड़ जिसमे फलते
शिष्य तुम्हारे जिस राह गुजरते
उस राह को देव भी तरसते
आपके चरणों की जो रज पाते
आपके ही होकर सारी संपदा तज जाते
वो जीव जाने कितने कर्म काटते
जो आपके दर्शन कर पुण्य पाते
हर शब्द छोटा आपके गुड़ गान के आगे
जो स्वयं जाने कितने ग्रंथ लिख जाते
चेहरे पर नूर सूरज सा चमकता
चांदनी रात दर्शन पा चांद भी दमकता
विद्यासागर की पावन तपस्वी धरा पे
आओ अपना मस्तक टिका दे।
पापकर्म तज पुण्यकर्म करके
जीवन अपना स्वर्णमय बना ले।।
       
            शिल्पी जैन सतना

©chahat तुम ही संत
तुम ही भगवंत
आचार्य विद्या सागर
जैसे एक समंदर समा ले एक गागर में

तुम संत 
तुम ही भगवंत
तुम परमात्मा
तुम ही पुण्यात्मा
तुम तपस्वी
तुम ही नमस्वी
तुम कल युग के तारक 
तुम ही पापों के संहारक
तुम संत रूप लिए तीर्थेशवर 
तुम ही तीन लोक के भुवनेश्वर
तुम चमकते तेज धूप से 
संस्कार है,जिसमे तपते
कभी घनी छांव सी देते 
शीतल पेड़ जिसमे फलते
शिष्य तुम्हारे जिस राह गुजरते
उस राह को देव भी तरसते
आपके चरणों की जो रज पाते
आपके ही होकर सारी संपदा तज जाते
वो जीव जाने कितने कर्म काटते
जो आपके दर्शन कर पुण्य पाते
हर शब्द छोटा आपके गुड़ गान के आगे
जो स्वयं जाने कितने ग्रंथ लिख जाते
चेहरे पर नूर सूरज सा चमकता
चांदनी रात दर्शन पा चांद भी दमकता
विद्यासागर की पावन तपस्वी धरा पे
आओ अपना मस्तक टिका दे।
पापकर्म तज पुण्यकर्म करके
जीवन अपना स्वर्णमय बना ले।।
       
            शिल्पी जैन सतना

©chahat तुम ही संत
तुम ही भगवंत
shilpijain8470

chahat

New Creator
streak icon1