Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहने दो लहू जख्मों से मेरे, मलहम मत लगाओ मेरे घाव

बहने दो लहू जख्मों से मेरे,
मलहम मत लगाओ मेरे घाव को तुम घाव रहने दो।
अपना बनाना फिर लूट लेना,
बहुत देखे हैं ऐसे दाँव ,
मुझपर मत आज़माओ ये दाँव रहने दो।।
मैं झेल लूँगा हँस के 
तुम्हारे हर दाँव, आँव और बाँव,,
बस मेरे सर पर पिता का हाथ और मेरी माँ के आँचल की छाँव रहने दो।।

बहने दो लहू जख्मों से मेरे, मलहम मत लगाओ मेरे घाव को तुम घाव रहने दो। अपना बनाना फिर लूट लेना, बहुत देखे हैं ऐसे दाँव , मुझपर मत आज़माओ ये दाँव रहने दो।। मैं झेल लूँगा हँस के तुम्हारे हर दाँव, आँव और बाँव,, बस मेरे सर पर पिता का हाथ और मेरी माँ के आँचल की छाँव रहने दो।। #Youtube #Love #City #Mother #father #शहर #feelings #yqbaba #relations #village #Nojotovoice #गाँव #yqdidi #vद्रोही #vdrohi

1,989 Views