उसको कैसे समझाऊं कि वो असफल नहीं हैं उसने तो वो सब कुछ किया हैं । उसने तो दुनिया का सबसे ज़्यादा प्यार दिया है मुझे फिर क्यों छाया के पन्नों से वो खुद को असफल मान रही हैं। उसको कैसे समझाऊं के छाया के कुछ पहलू कभी बदल नहीं सकते न उन्हें भुलाया जा सकता हैं। किसी न किसी मोड़ पर, वो पन्ने एक पल के लिए फ़िर खुलते ही हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो पन्नों के बाद कोई कहानी लिखी ना जा सके। वो जिस अधूरी किताब को पूरा करना चाहती हैं उसको पूरा करने के लिए उसे वो पन्ने पलटने ही होंगे। तभी जाकर उस किताब का अंत होगा सिर्फ़ और सिर्फ़ उसके नाम से।। ©Buddywrites #good_night #Love #Life #Past #Her #Present #Relationships #nojohindi #Nojoto