Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं, यहां हर मोड़ पर त

ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं,
यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे!
गिरना तुम्हें हैं उठना तुम्हें हैं चलना तुम्हे हैं,
फ़ैसला तुम्हारा है तुम डरोंगे या 
इन राहों पर डटकर चलोगे! 
कुछ हासिल करने की चाह दिल में हैं,
तुम उसके अंजाम से नही डरोंगे,
ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं,
यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे!!

लोग तुम्हें नीचा दिखायेंगे,
तुम्हारे फ़ैसले पर शक जतायेंगे, 
तुम्हें तुम्हारी राह से भटकायेंगे,
तुम इरादे अपने मज़बूत रखना,
ये लोग भी उसे तोड़ नही पायेंगे!
मंज़िल तुम्हारी होगी हौसला,
तुम्हारा जीत भी तुम्हारी होगी!
ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं,
यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे!!

©Nidhi
  ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं,
यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे...

#Motivational #Life #Sucess #Life_experience 
#manjil #Nojoto #nojotopoetry #motivationalpoetry #trendy
nidhipandey3984

Nidhi

Bronze Star
New Creator

ये मंज़िल की राहें आसान नही हैं, यहां हर मोड़ पर तुम डरोंगे... #Motivational Life #Sucess #Life_experience #manjil Nojoto #nojotopoetry #motivationalpoetry #trendy #Poetry

830 Views