Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलती तेज़ हवा, वह् सुनसान सड़क को और डरावना बना रही

चलती तेज़ हवा, वह् सुनसान
सड़क को और डरावना बना रही थी, 
और अचानक से तेज बारिश रास्तो को धुंधला कर रही थी, 
सादगी से सजी यह रात आज अपना रौद्र रूप दिखा रही थी, 
तभी पायल की आवाज डर को बढ़ावा दे रही थी। 
आगे का रास्ता दिखाई देना मुश्किल था, 
और वहा ठहर ना लाजमी नही था, 
अब करे भी तो क्या करे? 
यह विचार के साथ वह गाड़ी धीमी गति से चलाए जा रहा था। 
आधे घंटे के बाद  हवा स्थिर हुई, 
और वह सुमसान सड़क वाहनों की कतार से भर गई।

©Nidhi Adhyaru
  #aadhiadhoori #kahani #sumsaan #majil #Daravna #rasta #horror #nojotostreaks #nojotohindi