Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम रूठो और मैं खुश रह लूँ ये कैसे हो सकता ह

White तुम रूठो और मैं खुश रह लूँ ये कैसे हो सकता है! 
चाहे  कुछ भी कह लूँ मैं पर तू ही दिल में बसता है! 
ढीठ भले कितनी हो जाऊँ पर तू ही कमजोरी है, 
तेरी एक हँसी की खातिर दिल सौ बार तरसता है! 
#अर्चना पांडेय ✍️

©शब्दों के जादूगर
  #Lake