Nojoto: Largest Storytelling Platform

निभ जाये अगर हर रिश्ते निभा लो.. वरना दामन अपना आ

निभ जाये अगर हर रिश्ते निभा लो.. 
वरना दामन अपना आक्षेपों से बचा लो..

काम आ जाते हैं दोस्त भी अक्सर, 
अपनो के कंधो से बन्दुकें जरा हटा लो..

 देर से सही एक दिन मेहनत रंग लाएगी..
गलत रस्ते से उल्टे कदम अपने बढ़ा लो..

सीख मिलती है इंसान को हर गलती से,
गिर के ही संभलते ये सोच के मुस्कुरा लो..

असंभव कुछ नहीं फौलादी हिम्मत के आगे, 
'मांझी' सा हथौड़ा तो पत्थरों पे चला लो..

चलते रहने का ही नाम जिंदगी है यारों,
सुख दुःख के खाँचे मे पैर अपने जमा लो...

©Chanchal's poetry
  #lifepoetry
#life
#hindipoem
#Chanchalspoetry
#nojotowriters