Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक दो कुछ तो कहो तीन चार क्या है बात पाँच छः कुछ त

एक दो
कुछ तो कहो
तीन चार
क्या है बात
पाँच छः
कुछ तो है
सात आठ
हम हैं साथ
नौ दस
अब बस
🌹 दीदी के साथ कोलाब
😀
बचपना लौट आया😀

अंग्रेज़ी काव्य में तरह-तरह के प्रयोग होते रहे हैं। उन्हीं में से एक है नंबर पोएम।
यह कोई शिल्प आधारित काव्य नहीं, बस एक विशेष शब्द पर आधारित काव्य रूप है जिसमें  सँख्याएँ केंद्र में होती हैं। नंबर पोएम के तहत सर्वाधिक बाल कविताएँ लिखी जाती रही हैं जिससे बच्चों को संख्या ज्ञान कराया जा सके। 
किंतु ऐसा नहीं कि नंबर पोएम में अन्य भाव-विषय आधारित कविताएँ न लिखी गई हों।
एक दो
कुछ तो कहो
तीन चार
क्या है बात
पाँच छः
कुछ तो है
सात आठ
हम हैं साथ
नौ दस
अब बस
🌹 दीदी के साथ कोलाब
😀
बचपना लौट आया😀

अंग्रेज़ी काव्य में तरह-तरह के प्रयोग होते रहे हैं। उन्हीं में से एक है नंबर पोएम।
यह कोई शिल्प आधारित काव्य नहीं, बस एक विशेष शब्द पर आधारित काव्य रूप है जिसमें  सँख्याएँ केंद्र में होती हैं। नंबर पोएम के तहत सर्वाधिक बाल कविताएँ लिखी जाती रही हैं जिससे बच्चों को संख्या ज्ञान कराया जा सके। 
किंतु ऐसा नहीं कि नंबर पोएम में अन्य भाव-विषय आधारित कविताएँ न लिखी गई हों।